इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) -14 के दूसरे चरण की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है। टूर्नामेंट के बचे हुए 31 मैच यूएई में खेले जाएंगे। दूसरे हिस्से का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा। इस सीजन का फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा।
आज के मैच में पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस और तीन बार आईपीएल खिताब पर कब्जा करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जबरदस्त टक्कर होने की उम्मीद है।
मुंबई इंडियंस की कमान रोहित शर्मा तो चेन्नई सुपर किंग्स की कमान एमएस धोनी के पास होगी। हर किसी को आईपीएल की इन दोनों लोकप्रिय टीमों के बीच मुकाबले का इंतजार है। इन दोनों को पूरी कोशिश होगी कि वो अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करें।
