भवानीपुर सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए संग्राम जारी है। 30 सितंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी प्रियंका टिबड़ेवाल के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए आज केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी चुनावी मैदान में उतरे।
केंद्रीय मंत्री पुरी सुबह भवानीपुर क्षेत्र में स्थित गुरुद्वारा संत कुटिया पहुंचे और यहाँ मत्था टेका। गौरतलब है कि इस गुरुद्वारे में कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी गईं थी और आशीर्वाद लिया था। इसके बाद पुरी सुबह राय स्ट्रीट में डोर टू डोर कैंपेन किया।
