कोरोना के कारण एक बार रुके आईपीएल के बाकी मैच शुरू हुए 3 दिन ही हुए है कि फिर से कोरोना का खतरा आईपीएल पर दिखना शुरू हो गया है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी टी नटराजन के निर्धारित आरटी-पीसीआर परीक्षण में उन्हें संक्रमित पाया गया है। खिलाड़ी ने खुद को टीम से अलग कर लिया है। हालांकि वे असिम्प्टोमेटिक है। मेडिकल टीम ने खिलाड़ी के 6 करीबी संपर्कों की भी पहचान की है।
