breaking news

उरी में सेना को बड़ी कामयाबी – भारी मात्रा में हथियार के साथ जिंदा पकड़ा गया एक आतंकवादी

देश

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। उरी सेक्टर में हुए आतंकियों के साथ मुठभेड़ में जहां एक आतंकवादी मारा गया है, वहीं, दूसरा आतंकी पकड़ा गया। जिंदा आतंकवादी पकड़ा जाना सुरक्षाबलों के लिए बड़ी कामयाबी है।

 

उरी इलाके में आतंकियों की मौजूदगी का पता चलने के बाद सुरक्षाबलों ने अपना ऑपरेशन शुरू किया था। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को तीन जगह पर घेरा और इन जगहों पर फायरिंग हुई। इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है जबकि दूसरा आतंकी जिंदा पकड़ा गया। 

 

पकड़े गए आतंकी का नाम अली बाबर है और उसकी उम्र 19 साल है। वह हथियार सप्लाई करने आया था। उसके पास से भारी मात्रा में हथियार मिले है।

Share from here