शिमला के कच्ची घाटी इलाके में 8 मंजिला इमारत धराशायी हो गई। इसमें कोई जान-माल का नुक्सान तो नही हुआ लेकिन अन्य इमारतों को खतरा हो गया है।
बताया गया है कि जमींदोज हुई इमारत में सुबह ही दरारे आ गई थीं जिसके बाद उसे खाली करवा दिया गया था।अब जब से वो इमारत गिरी है, पास कई दूसरी इमारतों की नींव भी कमजोर दिख रही है।
8 मंजिला इमारत जमीदोज
सोशल मीडिया पर उस घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कच्ची घाटी इलाके लैंडस्लाइड हो रहा है। उस लैंडस्लाइड की वजह से 8 मंजिला इमारत जमीदोज हो जाती है।
उस घटना के बाद पूरे इलाके में धुंए का एक गुबार देखने को मिलता है। राहत की बात ये है कि जिस समय वो इमारत गिरी थी, तब वहां कोई मौजूद नहीं था। अंदाजा पहले से था कि ये इमारत जमीदोज हो सकती है, ऐसे में प्रशासन ने पहले ही घर खाली करवा दिया था।
