कांग्रेस में राजनीतिक घमासान के बीच जी-23 नेताओं द्वारा कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक की मांग को मानते हुए आलाकमान ने निर्णय लिया है कि इसे जल्द कराया जाएगा।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने बीते हफ्ते संकेत दिया था कि सीडब्ल्यूसी की बैठक जल्द बुलाई जाएगी। सुरजेवाला ने मीडिया से कहा,’शिमला रवाना होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संकेत दिया था कि जल्द ही सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाई जाएगी। इसके मुताबिक आने वाले दिनों में सीडब्ल्यूसी की बैठक होगी।’
जी 23 नेताओं (G -23) के एक समूह के हिस्सा और पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल ने बुधवार को मांग की थी कि सीडब्ल्यूसी की बैठक अति शीघ्र बुलाई जाए, ताकि पार्टी के आंतरिक मुद्दों का हल हो सके। पंजाब सहित कई राज्यों में राजनीतिक उथल-पुथल देखी जा रही है। सिब्बल ने सवाल उठाए कि नियमित अध्यक्ष की गैरमौजूदगी में पार्टी के निर्णय किस आधार पर लिए जा रहे हैं।
