पश्चिम बंगाल – बीजेपी को एक और झटका, सब्यसाची दत्ता की हुई तृणमूल में घर वापसी

कोलकाता

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के बाद बीजेपी को एक और झटका लगा है। सब्‍यसाची दत्ता तृणमूल कांग्रेस में वापस लौट गए हैं। पार्थ चटर्जी और फिरहाद हकीम की उपस्थिति में वे टीएमसी में शामिल हो गए।

 

गौरतलब है कि 2019 में दुर्गा पूजा से पहले सब्‍यसाची दत्त ने टीएमसी का दामन छोड़कर बीजेपी जॉइन कर ली थी। इस बार भी वह फिर से अपनी पुरानी पार्टी में लौट गये।

इस अवसर पर सव्यसाची दत्ता ने कहा कि पार्टी के साथ कुछ गलतफहमी हुई थी। इस कारण वह पार्टी छोड़कर चले गए थे। उन्होंने कहा कि पार्टी जिस तरह कहेगी। उस तरह से काम करेंगे।

Share from here