लखीमपुर – अंतिम अरदास में शामिल होंगी प्रियंका गांधी

उत्तर प्रदेश

गत तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए चार किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए तिकोनिया में मंगलवार को ‘अंतिम अरदास’ (प्रार्थना सभा) का आयोजन किया गया है।

 

इस प्रार्थना सभा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, अजय कुमार लल्लू सहित कांग्रेस के कई नेता पहुंचेंगे। इस सभा में संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के कई किसान नेता भी मौजूद रहेंगे।

 

प्रार्थना सभा में नेताओं के जमावड़े को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। लखनऊ-सीतापुर लखीमपुर हाईवे पर पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग की है। 

लखीमपुर खीरी के तिकोनिया में होगी प्रार्थना सभा

प्रार्थना सभा का आयोजन लखीमपुर खीरी के तिकोनिया स्थित उसी स्थान पर किया गया है, जहां पर हिंसा हुई थी। बताया जा रहा है कि इस सभा में अलग-अलग किसान संगठनों के कई नेता शामिल होंगे।

 

भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत पहले ही तिकोनिया पहुंच चुके हैं। बीकेयू टिकैत के जिला उपाध्यक्ष बलकार सिंह ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के मंच पर किसी नेता को आने की इजाजत नहीं दी जाएगी।  

Share from here