सोमवार सुबह सूरत के वेरेली में एक फैक्ट्री में अचानक आग लगने से लगभग 200 श्रमिक फंस गए। घटना की सूचना मिलते ही बारडोली, सूरत और कडोदरा से दमकल कर्मी और एंबुलेंस मौके पर पहुंचे।
आग इतनी भीषण थी कि दूर से ही धुएं के गुबार दिखाई दे रहे थे। सूरत की मेयर समेत अधिकारी और पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
125 लोगों को क्रेन की मदद से चौथी मंजिल से बाहर निकाला गया। इसी दौरान दो की मौत हो गई।
