केरल में हो रही भीषण बारिश ने तबाही मचा दी है। इसके चलते राज्य के ज्यादातर इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। इसके साथ ही राज्य के अलग-अलग हिस्सों से भूस्खलन की खबरें आ रही हैं।
वहीं भारी बारिश के चलते राज्य के कई पुल भी टूट गए हैं। जानकारी के मुताबिक इस बारिश से अब तक राज्य में 26 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कई लोग लापता भी हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
राज्य में बारिश से बिगड़ते हालातों को देखते हुए रेस्क्यू के लिए सेना को तैनात किया गया है। वहीं पातनमथिट्टा, कोट्टायम, एनार्कुलम, इडुक्की, त्रिशूर जिले में भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
इसके साथ ही तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलापुझा, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड और वायनाड जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
