पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने मंगलवार को आधिकारिक तौर से लोकसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफ देते वक्त पूर्व भाजपा सांसद का दर्द भी छलक आया।
बाबुल सुप्रियो ने इस्तीफे के बाद कहा कि उनका दिल भारी है। इसके अलावा बाबुल सुप्रियो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भी जिक्र किया।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात के बाद बाबुल सुप्रियो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी शीर्ष नेतृत्व का शुक्रिया अदा किया और कहा कि जब वो पार्टी में थे तब उन्हें अहम रोल दिया गया और इसके लिए पार्टी नेताओं का धन्यवाद।