शाहरुख खान के घर एनसीबी के अधिकारी पहुंचे।लेकिन अधिकारी वहां तलाशी लेने नहीं बल्कि जांच से जुड़े पेपर वर्क के लिए पहुँचे थे।
अनन्या पांडे को किया समन
शाहरुख खान के साथ-साथ अनन्या पांडे के घर भी एनसीबी की टीम पहुंची थी। आर्यन खान की व्हाट्सएप चैट से अनन्या पांडे के तार जुड़े होने की बात कही जा रही है। ऐसे में अनन्या को एनसीबी के अधिकारियों ने समन किया है और पूछताछ के लिए अपने दफ्तर बुलाया है।
एनसीबी के सामने अनन्या को आज हाजिर होना है। साथ ही अनन्या पांडे के फोन को एनसीबी ने जब्त कर लिया है। वीवी सिंह ने अनन्या के लिए कहा है कि समन का मतलब अनन्या को आरोपी बताना नहीं है।