बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज, पीएम मोदी भी करेंगे संबोधित

दिल्ली

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज दिल्ली में होने वाली है। कार्यसमिति की बैठक पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा के चुनाव, किसान आंदोलन, महंगाई के मुद्दे समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले सात साल में केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर केंद्रित होगी। बैठक की शुरुआत सुबह 10 बजे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के भाषण से होगी। पीएम मोदी के भाषण से बैठक का अंत होगा।

कार्यसमिति के 124 सदस्य उपस्थित रहेंगे

कोविड संबंधी नियमों को ध्यान में रखते हुए एनडीएमसी कनवेंशन सेंटर में कार्यसमिति के 124 सदस्य उपस्थित रहेंगे। इनमें प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा पूर्व पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रविशंकर प्रसाद, नितिन गडकरी के अलावा सभी केंद्रीय मंत्री, राज्यसभा में पार्टी के नेता पीयूष गोयल व कार्यसमिति के अन्य सदस्य शामिल हैं। 

Share from here