कोलकाता। कूचबिहार और अलीपुरद्वार जिले में गुरुवार को संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के दौरान व्यापक हिंसा और फर्जी मतदान को लेकर राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी आरिज आफताब पर पक्षपाती होने का आरोप लगा है। यह आरोप लगाते हुए भाजपा ने शुक्रवार को राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय के नेतृत्व में शिशिर अधिकारी और अन्य सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी करने लगे थे। मुकुल रॉय ने कहा कि राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने में सफल नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा कि बार-बार भाजपा ने प्रत्येक मतदान केंद्र पर केंद्रीय बलों की तैनाती करने की मांग की थी।
भाजपा ने आशंका जताई थी कि राज्य पुलिस की मौजूदगी में शांतिपूर्वक चुनाव संभव नहीं है और यह जानते हुए भी राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ने जान-बूझकर सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि यह जान-बूझकर किया गया है और आने वाले छह चरणों के मतदान में भी इसी तरह से चुनाव अधिकारी कर सकते हैं।
मुकुल ने कहा कि इस मामले की शिकायत के लिए जब उन्होंने चुनाव अधिकारी से मिलने की कोशिश की तो उन्हें पुलिस के जरिए उन्हें रोका गया। इसके विरोध में वे चुनाव अधिकारी के दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक राज्य के प्रत्येक मतदान केंद्र पर केंद्रीय बलों की तैनाती का आश्वासन के साथ कूचबिहार तथा अलीपुरद्वार के उन सभी मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान की घोषणा नहीं की जाएगी जहां फर्जी मतदान हुई है, तब तक भाजपा का विरोध प्रदर्शन होता रहेगा।
