लायन्स क्लब ऑफ कलकत्ता प्रेसिडेंसी, हावड़ा ग्रेटर एवं हावड़ा मरुधर के संयुक्त तत्वावधान में हावड़ा के मैकेंजी लेन स्थित मूंधड़ा निवास में निःशुल्क टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया।
संस्था के सुरेश कोठारी ने बताया कि आज सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक चले इस वैक्सिनेशन कैम्प में कुल 255 लोगों को टीका लगाया गया।
उन्होंने बताया कि इससे पहले भी पांच कैम्प लगाए जा चुके हैं जिनमें 1580 लोगों को निःशुल्क टीका लगाया गया। टीकाकरण कैम्प में पवन बेरी, विनीत केडिया, विजय जोधानी प्रमोद अग्रवाल, प्रकाश बोहरा, राजेश लखोटिया, मनोज नाथानी, अजित बच्छावत आदि सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।