कोलकाता। शनिवार को कोलकाता में रामनवमी की शोभायात्रा के तौर पर निकाली जा रही बाइक रैली को पुलिस ने रोक दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक कोलकाता में विहिप के कार्यकर्ता पूर्व घोषित योजना के अनुसार बाइक रैली निकालने की तैयारी कर रहे थे लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने कहा कि बाइक रैली की अनुमति नहीं है।
कार्यकर्ता चाहें तो पैदल मार्च कर सकते हैं। इसके बाद विहिप के कुछ कार्यकर्ताओं उग्र जरूर हुए थे लेकिन बीच बचाव के बाद माहौल शांत हो गया और कार्यकर्ताओं ने पैदल रैली निकाली।
हालांकि इसके अलावा कोलकाता के अन्य हिस्सों में बाइक रैली पूर्व घोषित योजना के अनुसार ही निकाली गई है। बताया जा रहा है कि थोड़ी बहुत तनाव की स्थिति जरूर बन गई थी।
उल्लेखनीय है कि विहिप ने रामनवमी के मौके पर पूरे बंगाल में कम से कम 700 शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया है जो रविवार तक निकाली जाएगी।
भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने शुक्रवार को राज्य प्रशासन को निर्धारित रैलियों में बाधा न पहुंचाने की चेतावनी दी और कहा कि यदि इस तरह के प्रयास किए गए तो खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
