कलाकार स्ट्रीट स्थित फुटपाथ पर दुकान में आग

कोलकाता

सनलाइट। बड़ाबाजार में सुबह सुबह 31 ए कलाकार स्ट्रीट के सामने आग लग गई है। कलाकार स्ट्रीट स्थित पेड़ा गली के मोड़ पर एक अस्थायी दुकान में आग लगने से अफरा तफरी मच गई।

 

दमकल कर्मियों ने पहुंच कर पानी डाल कर आग बुझा दी। मौके पर स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता महेश शर्मा पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि पेड़ा गली के मुहाने पर स्थित बिमल मेहता की अस्थायी दुकान के पास पड़े कूड़े के ढेर में किसी ने ठंड से बचने के लिए आग जलाई थी उसी की लपटों ने फुटपाथ पर नजदीकी अस्थाई दुकान को लपेटे में ले लिया।

 

इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ है जबकि आस पास की दो अस्थाई दुकानों में रखा सामान आग और पानी से खराब हो गया है।

Share from here