पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी कई राज्यों में पार्टी के पांव मजबूत करने में लगी हैं। इस कड़ी में ममता बनर्जी आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार से आज मुलाकात करेंगी।
बीते महीनों के दौरान ममता बनर्जी ने स्पष्ट संदेश दे दिए हैं कि तृणमूल 2024 के लोकसभा चुनाव में सिर्फ पश्चिम बंगाल तक सीमित नहीं रहेगी। इसी क्रम में शरद पवार के साथ उनकी मुलाकात को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
हालांकि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस के बगैर एकजुट विपक्ष संभव नहीं है। उन्होंने कहा- तृणमूल पश्चिम बंगाल के बाहर अपना बेस बनाने की कोशिश कर रही है। हर पार्टी के पास ये अधिकार है। लेकिन कांग्रेस को बाहर रखकर बीजेपी के खिलाफ एकजुट विपक्ष तैयार करना लगभग नामुमकिन काम है।