सनलाइट, कोलकाता। वार्ड 22 से लगातार पांच बार पार्षदा रह चुकी मीनादेवी पुरोहित ने आज बुधवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम जा कर अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पहले मीनादेवी ने पोस्ता के गणेश मंदिर जा कर पूजा की।
मन्दिर से निकलने के बाद भाजपा प्रत्याशी ने संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वार्ड की जनता ने मुझे अपना आशीर्वाद दे कर लगातार पांच बार जीत दिलाई है। वार्ड के लोग नए चेहरे को सिरे से नकार देंगे।
इस दौरान भाजपा नेत्री के साथ उमेश राय, सुरेंद्र जैन, उत्तम माली, मुकुंद दुबे सहित कई नेता, समर्थक तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे।