Pm modi

पीएम मोदी आज गोरखपुर दौरे पर, देंगे 9,600 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, एम्स और खाद कारखाना का करेंगे उद्घाटन

उत्तर प्रदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोरखपुर का दौरा करेंगे। वह 9,600 करोड़ की परियोजनाओं को समर्पित करेंगे। इनमें सबसे महत्वपूर्ण और सबसे बड़ी परियोजना गोरखपुर का खाद कारखाना है, जिसकी कुल लागत 8603 करोड़ है और यह 600 एकड़ में बना हुआ है।

 

इसके अलावा पीएम मोदी गोरखपुर में पूर्वी उत्तर प्रदेश के पहले एम्स और आरएमआरसी के हाईटेक लैब्स का उद्घाटन करेंगे। गोरखपुर एम्स की कुल लागत 1011 करोड़ है और ये 112 एकड़ में तैयार हुआ है। ये 300 बेड का अस्पताल है, इसके बन जाने से बिहार, झारखंड और नेपाल के मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी।

 

यहां 14 मॉडुलर ऑपरेशन थिएटर बनाए गए हैं। सीटी स्कैन, एमआरआई और अल्ट्रासाउंड जैसी आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं यहां मौजूद है।

Share from here