भारतीय क्रिकेट टीम में बड़े बदलाव का ऐलान हो गया है। रोहित शर्मा को टी20 के बाद वनडे टीम का भी कप्तान बना दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की चयन समिति ने विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटाकर ये जिम्मेदारी भी रोहित शर्मा को सौंपने का ऐलान किया है।
रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में कमान संभाली थी, अब दक्षिण अफ्रीका में खेली जाने वाली वनडे सीरीज रोहित शर्मा की बतौर पूर्णकालिक वनडे कप्तान पहली सीरीज होगी।
