sunlight news

देशभर के कई मतदान केन्द्रों पर ईवीएम में आई खराबी, देर से शुरू हुआ मतदान

देश

गुरुवार की सुबह लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 95 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। देशभर के 12 राज्यों में मतदाताओं की बूथ पर लंबी लाईनें देखी जा रही हैं। सुबह से ही मतदाताओं में जोश है और वे अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट देने के लिए आए हैं, लेकिन कुछ जगहों पर ईवीएम में खराबी ने उनके उत्साह पर थोड़ी खलल डाली है तो कई मतदान केन्द्रों पर मतदान देर से शुरू हुआ है।

पश्चिम बंगाल के रायगंज संसदीय सीट पर ईवीएम सुचारू ढंग से काम नहीं करने के चलते उत्तर दिनाजपुर के बूथ नंबर 29/134 हिन्दी एफपी स्कूल ऑफ उत्तर दिनाजपुर में वोटिंग करीब आठ बजे तक शुरू नहीं हो सकी। मथुरा के बाजना के मतदान स्थल-5 की ईवीएम में गड़बड़ी होने से मतदान करीब सवा आठ बजे तक शुरू नहीं हो सका है।

नंदगांव के बूथ संख्या 214, 215, 216 पर आधा घंटा देरी से मतदान शुरू हुआ। बूथ संख्या 214 पर एजेंट न पहुंचने के चलते मतदान प्रारंभ होने में देरी हुई।
यहीं के बूथ संख्या 215 पर करीब पौन घंटे बाद वोटिंग शुरू नहीं हो सकी। कई लोग बिना मतदान किए ही लौट गए, जबकि अनूपशहर विधानसभा के गन्दा में बूथ संख्या 36 की ईवीएम में भी खराबी आने की जानकारी मिली है।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *