भाजपा प्रत्याशी राजीव सिन्हा के समर्थन में जनसभा

कोलकाता निगम चुनाव

सनलाइट, कोलकाता। वार्ड 41 से भाजपा प्रार्थी राजीव कुमार सिन्हा के समर्थन में एक जनसभा का आयोजन किया गया। सिंघी बागान के 16 राजेन्द्र मल्लिक स्ट्रीट में आयोजित इस सभा को पश्चिम बंगाल विधानसभा विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी, पुरुलिया सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा, रितेश तिवारी, उमेश राय, कल्याण चौबे, उमाशंकर घोष दस्तीदार आदि ने सम्बोधित किया। सभा में अपना वक्तव्य रखते हुए वक्ताओं ने राजीव सिन्हा को वोट देकर जिताने की अपील की। इस जनसभा में बड़ी संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता और समर्थको के अलावा स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Share from here