पीएम मोदी के वाराणसी दौरे का आज दूसरा दिन, देखें पूरा कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे का आज दूसरा दिन है। आज शाम दिल्ली रवाना होने से पहले वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सुबह 8.40 से उनके कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू होगा जो शाम 5 बजे उनके दिल्ली रवाना होने तक जारी रहेगा।

 

बीएलडब्लू गेस्ट हाउस में बीजेपी शासित राज्यो के मुख्यमंत्रियों के साथ 2.30 बजे तक बैठक करेंगे। जिसमे सबके राज्यों में चल रहे कार्यों की जानकारी लेंगे। उसके बाद वे उमराहा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा को संबोधित करने के बाद वे शाम 4 बजकर 35 मिनट पर  स्वरवेद महामंदिर धाम पहुंचेंगे और सद्गुरु सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान के अठ्ठानब्बे-वीं वर्षगांठ के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। शाम 5.15 बजे पीएम मोदी वाराणसी से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। 

Share from here