ब्रिटेन के बाद अब फ्रांस में कोरोना वायरस विकराल रूप धारण करता दिख रहा है। शनिवार को फ्रांस में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,04,611 मामले सामने आए।
यह लगातार तीसरा दिन है जब फ्रांस में इतनी बड़ी तादाद में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इन आंकड़ों के बाद अब फ्रांस के प्रधानमंत्री इमैनुअल मैक्रां और उनकी सरकार के अन्य मंत्री सोमवार को एक अहम बैठक करने जा रहे हैं। इसमें कोरोना से बचाव के नए उपायों पर चर्चा हो सकती है।