गंगासागर मेले की सुनवाई कल – कोर्ट ने सरकार से जरूरी व्यवस्था की जानकारी देने को कहा कोलकाता January 5, 2022sunlight कलकत्ता उच्च न्यायालय की चीफ जस्टिस पीठ ने राज्य सरकार से कहा कि वह गुरुवार को न्यायालय को उस समग्र आवश्यक व्यवस्था के बारे में सूचित करे जो तीर्थयात्रियों के लिए 6 से 16 जनवरी की अवधि के दौरान गंगासागर मेला के लिए की गई है कल फिर सुनवाई होनी है। Post Views: 411 Share from here