पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पर सियासत गरमा गई है। अब कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि उनकी सरकार और पुलिस की तरफ से कोई भी सुरक्षा में चूक नहीं की गई थी। उनकी माने तो पर्याप्त इंतजाम किए गए थे, ऐसे में बीजेपी द्वारा लगाए जा रहे सभी आरोप निराधार हैं।
सुरजेवाला ने एक तरफ कहा कि कांग्रेस कभी भी पीएम की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं करती है तो वहीं दूसरी तरफ इस बात पर भी जोर दिया किसान बीजेपी से नाराज चल रहे हैं।
उनकी माने तो प्रदर्शन कर रहे किसान भी यही मांग कर रहे थे कि मंत्री टेनी का इस्तीफा होना चाहिए और MSP वाली मांग पूरी होनी चाहिए। वहीं मार्ग बदलने वाली बात पर कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सड़क से जाने को कहा, उनको कोई मना नहीं कर सकता।