प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने कोलकाता के चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के नए कैम्पस का उद्घटान किया। उन्होंने कहा कि इस कैम्पस से कोलकाता के उन गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को मदद मिलेगी जिसके परिवार का कोई सदस्य कैंसर से मुकाबला कर रहा है।
पीएम ने कहा कि आज ही देश ने एक महत्वपूर्ण पड़ाव पार किया है। नए साल के पहले महीने के पहले हफ्ते में ही देश ने 150 करोड़ वेक्सीनेशन का एतिहासिक मुकाम हासिल किया है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस दौरान कहा कि यह कार्यक्रम मैनें प्रधानमंत्री के लिए अटेंड किया है। मुझे स्वास्थ्यमंत्री ने 2 बार फोन भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस कैम्पस का उद्घाटन हमने पहले ही कर दिया जब कोविड हुआ था। तब हमने इसका प्रयोग भी किया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि कैंसर का कोई आंसर(जवाब) नही मिला है लेकिन हमें कोशिश करनी चाहिए। उन्हें आमंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री ने धन्यवाद भी दिया।