कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीनेशन तेजी से चल रहा है। आज देश मे 150 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी है। जिसका जिक्र स्वयं प्रधानमंत्री मोदी ने भी किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कोलकाता में कैंसर अस्पताल के परिसर के उद्घाटन के मौके पर कहा कि साल की शुरुआत देश ने 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन से की थी। वहीं आज साल के पहले महीने के पहले हफ्ते में ही भारत 150 करोड़ वैक्सीन डोज़ का ऐतिहासिक मुकाम भी हासिल कर रहा है।