गंगासागर मेला को लेकर कोलकाता हॉइकोर्ट ने अनुमति दे दी है। हॉइकोर्ट ने कहा राज्य ने कोविड विधि मानने की अब तक जो भी बातें कही थी उसको मानना होगा। जिसके लिए 3 सदस्य कमिटी के गठन किया गया है जिसका नेतृत्व मुख्य सचिव करेंगे। जिसका मुख्य काम होगा यह देखना कि कोविड नियमों का पालन हो रहा है या नही।
