देश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। वहीं, कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन देश के 28 राज्यों में फैल चुका है। देश मे अब तक ओमिक्रोन के 5488 केस सामने आ चुके हैं। हालांकि यह राहत की बात है कि इसमें से 2162 ठीक हो चुके हैं।
अबतक महाराष्ट्र में 1367, दिल्ली में 549, राजस्थान में 792 और बंगाल में 294 ओमिक्रोन संक्रमित मिले हैं।