यूपी विधान सभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। आजाद समाज पार्टी ने यूपी विधान सभा चुनाव में सपा का समर्थन नहीं करने का फैसला किया है। आजाद समाज पार्टी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि अखिलेश यादव ने मुझे अपमानित किया है।
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मुझे लगता है अखिलेश यादव को दलितों की जरूरत नहीं है। वो सिर्फ चाहते हैं कि दलित उनको वोट दें लेकिन वो दलितों का नेतृत्व नहीं बनने देंगे। मेरी पार्टी सपा से गठबंधन नहीं करेगी।
उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश यादव बीजेपी के जैसा व्यवहार कर रहे हैं। बस बातें कर रहे हैं। जैसे सीएम योगी दलित के घर खाना खाकर नाटक कर रहे हैं वैसा ही सपा कर रही है।हम बीजेपी को रोकने के लिए गठबंधन करना चाहते थे। अखिलेश यादव सामाजिक न्याय का मतलब नहीं जानते हैं।