breaking news

बड़ाबाजार – पिकअप वैन चालक से मारपीट – छीनताई का आरोप, 2 सिविक वॉलेंटियर गिरफ्तार

कोलकाता

बड़ाबाजार में पिकअप वैन चालक से मारपीट – छीनताई का आरोप लगा है। घटना स्ट्रैंड रोड – अर्मेनियम घाट के क्रॉसिंग की है। नवाब लेन के राजकुमार दास नामक व्यक्ति ने थाना में लिखित शिकायत में बताया कि उसकी गाड़ी क्रासिंग पर खड़ी थी तभी लाल रंग की सूमो आई, जिसपर पुलिस का स्टिकर था। उस सूमो से 2 लोग उतरे और न सिर्फ चालक से मारपीट की बल्कि उसके पास जो  समान था वो भी लूट लिया। 

 

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके नाम शेख अकबर और शेख जमीर मंडल है। दोनो व्यक्ति पार्क सर्कस ट्रैफिक गार्ड से एसोसिएटेड है। एक ट्रेफिक गार्ड का ड्राइवर है और दूसरा सिविक वोलेंटियर है। पुलिस मामले कि जाँच कर रही है कि दोनो ने ऐसा क्यों किया।

Share from here