भारत-बांग्लादेश सीमा पर निगरानी बढ़ाने के लिए बारासात पुलिस जिले ने विशेष पहल की है। आमडंगा, गोबरडांगा, हाबरा और देगंगा समेत 16 जगहों पर 34 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।
बैरकपुर कमिश्नरेट, बनगांव पुलिस जिला और बारासात पुलिस जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी की जाएगी। इन सभी सीसीटीवी कैमरों को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मोबाइल फोन से लिंक किया जाएगा।
बदमाशों को सीमा पार कर बांग्लादेश भाग जाने से रोकने के लिए यह विशेष व्यवस्था है। आमडांगा में करुणामयी काली मंदिर में हाल ही में हुई चोरी में सीसीटीवी कैमरा फुटेज विशेष रूप से उपयोगी था। उसके बाद बारासात जिला पुलिस ने यह पहल की।
