सरकार ने कॉर्पोरेट टैक्स को 18 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी करने का ऐलान किया है। दिव्यागों को भी कर राहत का ऐलान किया गया है। वहीं डिजिटल करेंसी की कमाई पर 30% टैक्स लगेगा।
बजट 2022 में वित्तमंत्री ने कहा कि नए टैक्स रिफॉर्म लाने की योजना है। अगले 2 साल तक टेक्स फाइलिंग की गलती सुधारने का मौक़ा होगा और अगले 2 एसेसमेंट साल तक अपडेटेड ITR संभव होगी।
निर्मला सीतारमण ने कहा कि राज्यों की मदद के लिए 1 लाख करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इसमें राज्यों को 50 साल के लिए बगैर ब्याज कर्ज भी दिया जाएगा।
राज्य सरकार के कर्मचारियों के सामाजिक सुरक्षा लाभों में मदद करने और उन्हें केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर लाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों की कर कटौती की सीमा 10% से बढ़ाकर 14% की जाएगी। कोऑपरेटिव सरचार्ज भी 12% से घटकर 7% होगा।