बजट 2022 – टेक्स स्लैब में कोई बदलाव नही, अगले 2 साल तक टेक्स फाइलिंग की गलती सुधारने का मौक़ा

देश

बजट 2022 में टेक्स स्लैब में कोई बदलाव नही किया गया है। वहीं बजट 2022 में वित्तमंत्री ने कहा कि नए टैक्स रिफॉर्म लाने की योजना है। अगले 2 साल तक टेक्स फाइलिंग की गलती सुधारने का मौक़ा होगा और अगले 2 एसेसमेंट साल तक अपडेटेड ITR संभव होगी। कटे और पॉलिश हीरे व रत्नों पर कस्टम ड्यूटी को घटाकर 5% किया जाएगा।

Share from here