IPL Auction – शाहरुख खान, अभिषेक शर्मा सहित कई अनकेप्ड प्लेयर्स पर भी हुई धनवर्षा

खेल

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन के लिए बेंगलुरु में जारी मेगा ऑक्शन के पहले दिन 12 फरवरी को खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा। दीपक चाहर को चेन्नई ने 14 करोड़ में खरीदा है। प्रसिद्ध कृष्णा को राजस्थान रॉयल्स ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन को गुजरात टाइटंस ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 7.75 करोड़ रुपये में खरीदा है।

 

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को सनराइजर्स हैदराबाद ने 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा। पहले भी वह इसी टीम में थे। भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को दिल्ली कैपिटल्स ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा। वे पिछली बार चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेले थे।

 

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को दिल्ली कैपिटल्स ने दो करोड़ रुपये में खरीदा। बेस प्राइस एक करोड़ रुपये था। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जाम्पा अनसोल्ड रहे। लेग स्पिनर राहुल चाहर को पंजाब किंग्स ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। युजवेंद्र चहल को राजस्थान रॉयल्स ने 6.50 करोड़ रुपये में खरीदा। अमित मिश्रा अनसोल्ड रहे। 

प्रियम गर्ग को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख रुपये में खरीदा। यह बेस प्राइस भी है। दक्षिण अफ्रीका की अंडर-19 टीम के स्टार बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस पर बोली लगी। बेस प्राइस 20 लाख रुपये है। ब्रेविस को तीन करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस ने खरीदा।  ब्रेविस मुंबई के लिए अहम साबित हो सकते हैं।

 

राहुल त्रिपाठी को हैदराबाद ने 8.50 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं, सी हरि निशांत अनसोल्ड रहे। रियान पराग को 3.80 करोड़ में राजस्थान ने खरीदा। अभिषेक शर्मा 6.50 करोड़ में हैदराबाद का हिस्सा बने। सरफराज खान को दिल्ली ने 20 लाख में खरीदा। शाहरुख खान को पंजाब ने 9 करोड़ में खरीदा। 

Share from here