पार्टी के मूल कार्यकर्ताओं की आज पूरी तरह उपेक्षा की जा रही है – रितेश तिवारी

बंगाल

रितेश तिवारी ने दिल्ली में सांसद लॉकेट चटर्जी से मुलाकात की। इससे पहले रितेश तिवारी ने ट्वीट कर राज्य बीजेपी नेतृत्व पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा निगम चुनाव नतीजों में बंगाल बीजेपी को ढहते हुए देखा जा रहा है।

 

उन्होनें लिखा 2019 के लोकसभा चुनाव से कोई तुलना ही नहीं है, यहां तक ​​कि 2021 के विधानसभा परिणामों से भी काफी पीछे है। इस तबाही के लिए सिर्फ वर्चुअल चक्रवर्ती और उनके कुछ साथी ही जिम्मेदार हैं। 
हम एक दशक पीछे हो गए हैं।

 

रितेश ने लिखा कि विधानसभा चुनाव के हिसाब से सिलीगुड़ी में 25+, आसनसोल में 60+, चंदननगर में 7+ और बिधाननगर में 9+ सीटें थीं। लेकिन नगर पालिका 2022 परिणाम में
सिलीगुड़ी – 5
आसनसोल – 7
चंदननगर – 0
बिधाननगर – 0

 

इस नतीजे की वजह आज बीजेपी में राजनीति हो रही है। सबको साथ लेकर चलने वाली सोच नहीं है।
पार्टी के मुख्य कार्यकर्ताओं की आज पूरी तरह उपेक्षा की जा रही है। वह अपने करीबी गिने-चुने लोगों के साथ ही पार्टी चला रहे हैं।

Share from here