राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोकरण क्षेत्र में गुरूवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां स्कूल जा रही एक बस बेकाबू होकर पलट गई। अभी तक मिली जानकारी से पता चला है कि स्कूल बस के पलट जाने से दो बच्चों की मौत हो गई है। वहीं हादसे का कारण बस का तेज स्पीड के कारण संतुलन बिगड़ जाना बताया जा रहा है।
एपीजे अब्दुल कलाम पब्लिक स्कूल की बस 30-40 बच्चों को लेकर फलसूंड से कजोई की तरफ स्कूल जा रही थी। इसी दौरान जैतपुरा गांव के पास बस बेकाबू होकर पलट गई। कई बच्चों के बस के टूटे शीशे चुभने से चोटें लगी है। बच्चों की चीख-पुकार सुन आसपास के लोगों ने बस को हटाकर बच्चों को निकालने में मदद की। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि कई बच्चे गंभीर घायल हुए हैं जिन्हें एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है।
