रूस और यूक्रेन के बीच जंग छिड़ गई है जिससे हालात अब भयावह हो गए हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने बताया कि उनके देश पर रूसी हमले में अब तक 137 नागरिक और सैन्यकर्मी मारे गए हैं। जबकि करीब 316 लोग घायल हो गए हैं। वहीं राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा हमें जंग में सबने अकेला छोड़ दिया है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूसी हमले में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई, वे किसी हीरो से कम नहीं हैं। उन्होंने बताया कि हमले में यूक्रेन के सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।रूस की ये हरकत गलत है।
