24 घंटे के अंदर बागमारी में एक और हादसा हो गया है। ट्राम लाइन पर बाइक के फिसलने से 2 लोग घायल हो गए हैं। हादसा सुबह करीब 9.45 बजे हुआ। कंकुरगाछी से मानिकतला जा रहे रास्ते में बाइक फिसल कर ट्राम लाइन पर पलट गई। जिसमे दो सवार घायल हो गए।
स्थानीय निवासियों ने विरोध में सड़क जाम कर दिया। पुलिस के हस्तक्षेप के आधे घंटे बाद जाम हटाया गया। कल बागमारी में ट्राम लाइन पर फिसलकर विपरीत दिशा से आ रही क्रेन के पहिए से एप बाइक ड्राइवर की मौत हो गयी। बाइक पर सवार एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई थी।
