रूस-यूक्रेन जंग के बीच रूस की ओर से यूक्रेन में सीजफायर का ऐलान किया गया है। यूक्रेन में 6 बजे (जीएमटी) से सीजफायर किया जाएगा। इसमें कहा गया है कि जब तक यहां फंसे हुए लोगों को निकाल नहीं लिया जाता, तब तक हमले नहीं किए जाएंगे।
बता दें कि दोनों देशों के बीच 2 दौर की वार्ता हो चुकी है। जबकि तीसरे दौर की बात संभवतः आज या कल में हो सकती है। गौरतलब है कि यूक्रेन में अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं. इसमें भारतीय छात्र भी शामिल हैं। ऐसे में उन सभी लोगों के लिए ये राहत की खबर है।
