मदन मित्रा अस्वस्थ, अस्पताल में भर्ती

कोलकाता

कमरहाटी से तृणमूल विधायक मदन मित्रा कल रात अचानक बीमार पड़ गए। उन्हें रात में एसएसकेएम के वुडबर्न प्रखंड में भर्ती कराया गया। अस्पताल में भर्ती होने के दौरान विधायक ने कहा कि उन्हें वोकल कॉर्ड की समस्या है, मदन ने यह भी कहा कि परसों उनकी सर्जरी होगी। इस संबंध में विधायक ने कहा, ”डॉक्टरों ने फोन कर कहा कि गले के अंदर ट्यूमर है, फैल गया है। मदन मित्रा को देखने के लिए 6 डॉक्टरों का मेडिकल बोर्ड बनाया गया है। वे आज विधायक की शारीरिक स्थिति की जांच के बाद अगला निर्णय लेंगे। 

Share from here