हावड़ा ब्रिज के पास से पकड़ा गया 82 लाख का सोना

कोलकाता

राज्य में एक बार फिर सोने को जब्त किया गया है। कल मिली खुफिया जानकारी के आधार पर प्रिवेंटिव कमिशनरेट के  मुख्यालय पी एंड आई अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए हावड़ा ब्रिज पर 2 वाहनों को रोका। जिससे से 3 सोने के बार को जब्त किया किया गया है। जब्त सोने का वजन 1498 ग्राम है जिसकी कीमत 82 लाख बताई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि सोना बड़ाबाजार से वाराणसी ले जाने की तैयारी थी।

Share from here