टेंगरा – 12 घंटे से ज्यादा समय के बाद भी नही बुझी आग

कोलकाता

मेहर अली लेन के गोदाम में शनिवार शाम लगी आग अभी भी पूरी तरह काबू में नहीं है। अलग-अलग जगहों से धुंआ निकल रहा है। दमकलकर्मी लगातार कोशिश कर रहे हैं। इसमें दो दमकलकर्मी घायल हो गए है। आरोप है कि गोदाम में अग्निशमन यंत्र नहीं था।

 

मेहर अली लेन में लगी आग को 12 घंटे से ज्यादा हो गए हैं पर अब भी काबू नहीं पाया जा सका। सुबह 8:15 बजे तक कही कहीं आग दिख रही थी।

आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां करीब 12 घंटे से लगी हुई हैं। इलाके में भीड़भाड़ के कारण कई इंजन सही जगह नहीं पहुंच पाए।

 

शनिवार शाम लगी भीषण आग को लेकर कोलकाता के मेयर फिरहाद हाकिम ने कहा, ”चूंकि इलाके में भीड़ है, इसलिए दमकल को जाने में कुछ समय लगा।”

 

वहीं, राज्य के अग्निशमन मंत्री सुजीत बसु ने कहा, ”स्थिति पर मेरी नजर है। ज्वलनशील पदार्थ अधिक होने के कारण आग अधिक देर तक बनी हुई है। लेकिन हम इस पर नजर रख रहे हैं ताकि आग आसपास न फैले।”

 

फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि आग किस वजह से लगी। हालांकि, शुरुआत में यह सूचना मिली थी कि वे फायर ब्रिगेड को सूचना देने के लगभग दो घंटे बाद क्षेत्र में पहुंचे। इसके चलते आम लोगों में रोष देखने को मिला।

Share from here