हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद हार पर मंथन के लिए बड़ी बैठक होने जा रही है। हुए चुनाव में पंजाब भी कांग्रेस के हाथ से निकल गया है।
इस बीच सोनिया गांधी ने आज सुबह 10 बजे पहले कांग्रेस संसदीय दल और फिर शाम 4 बजे कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है इसमें बाकी मुद्दों के अलावा चुनावी में मिली करारी हार पर मंथन होगा।
कांग्रेस मुख्यालय में होने वाली कार्यसमिति की बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे। दिलचस्प ये है कि इस बैठक में ‘जी-23’ के नेता भी होंगें जो नेतृत्व परिवर्तन और संगठनात्मक सुधार की मांग दोहरा सकते हैं। तो पार्टी के भीतर से ही जी-23 के नेताओं पर भी सवाल उठ रहे हैं।
