पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के बंगाल सफारी पार्क में रॉयल बंगाल टाइगर ‘शीला’ ने पांच शावकों को जन्म दिया है। शीला ने 10 मार्च को शावकों को जन्म दिया। फिलहाल सभी पांच शावक और मां शीला सभी स्वस्थ्य हैं।
शावकों के जन्म के बाद पार्क में खुशी का माहौल है। शीला अब तक 10 शावकों को जन्म दे चुकी हैं। इससे पहले शीला ने 2020 में 3 शावकों को जन्म दिया था।
सिलीगुड़ी बंगाल सफारी में रॉयल बंगाल टाइगर्स के लिए खास जोन बनाया गया है। यहां अब कुल 12 बाघ हो गए है।
