आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रामपुराहाट जाएंगी। उन्होंने कल ही कहा था कि कल वे घटनास्थल पर जाएंगी। उन्होंने कहा था कि वे बीते कल ही जाती पर कुछ दल लेंगचा खाते खाते गए हैं इसलिए वे नही गई।
उन्होंने कहा कि हमने घटना पर तुरन्त एक्शन लिया, हमने एसआईटी गठित की, ओसी को क्लोज किया, फिरहाद हकीम कल से वही है। पूरी जांच हो रही है और दोषी बचेंगे नही।