पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट में घटना स्थल पर भाजपा की पांच सदस्यीय समिति जाएगी। इस समिति में उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ब्रजलाल, मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त सत्यपाल सिंह, पूर्व आईपीएस अधिकारी केसी राममूर्ति, पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार और पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष को शामिल किया गया है। पार्टी ने राज्य सरकार से घटना के लिए जिम्मेदार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इससे पहले कल पश्चिम बंगाल के विधायक घटना स्थल पर पहुंचे थे। आज ही मुख्यमंत्री और अधीर रंजन चोधरी भी जाएंगे।
