छह दिनों में पांचवी बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

देश

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में और इजाफा हुआ है। छह दिनों में इस तरह की पांचवीं बढ़ोतरी में पेट्रोल में 50-55 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है, जबकि डीजल की दरों में 55 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 52 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। कोलकाता में पेट्रोल 108.53 रुपये प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में डीजल के दाम 56 पैसे प्रति लीटर बढ़ने के बाद नए दाम 93.57 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। 

इस बदलाव के साथ ही राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 98.61 रुपये से बढ़कर अब 99.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.87 रुपये से बढ़कर 90.42 रुपये प्रति लीटर हो गई है। मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति लीटर 113.88 रुपये और 98.13 रुपये हो गए है।

Share from here